हिंदू महासभा वैलेंटाइन डे का पूर्ण रूप से विरोध करेगी फर्रुखाबाद: जिले में वैलेंटाइन डे पर हिंदू महासभा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वैलेंटाइन डे पर युवक-युवतियों को केबिन उपलब्ध कराने वाले रेस्टोरेंट और कैफे पर हिंदू महासभा छापेमारी करेगी. खुले माहौल में अश्लीलता करने वाले प्रेमी युगल हिंदू महासभा के निशाने पर रहेंगे.
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया कि किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले तत्वों के होटल में पाए जाने की सूचना पर होटल को भी बंद कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे जैसी चीज हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा नहीं है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को पूरी टीम के साथ जिले में पूर्ण विरोध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति में नहीं है. वैलेंटाइन डे विदेशी कल्चर है, क्रिस्चियन कल्चर है.
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि वे इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे 6-7 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है और ऐसे से नाम दिए जाते हैं, जिससे तरह-तरह की बातें और अश्लीलता फैलाने के काम होते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे नाम लिए जाते हैं, जिनको हम लोग बोलना भी नहीं चाहते हैं. हमारी बहन-बेटियों और परिजनों को बरगलाने का काम किया जाता है.
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि विदेशी संस्कृति द्वारा जो क्रिस्चियन है, वो धर्म परिवर्तन की बात करते हैं और धर्म परिवर्तन लगातार करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इस चीज को बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं. इसलिए हम लोग सतर्क हो गए हैं और इस पर काम करेंगे. बच्चों को इस कल्चर को भूलने के लिए समझाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति क्या है, हमारे संत और मां-बाप क्या सिखाते हैं, हमको क्या प्रेरणा देते हैं, इस पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि प्यार किससे करना है और कैसे करना है, ये माता-पिता सिखाते हैं. हम सनातनों को तो सभी से प्यार करना है.
यह भी पढ़ें:VALENTINE WEEK : वक्त के साथ प्यार का इजहार हुआ महंगा, जानें वेलेंटाइन डे के लिए क्या है युवाओं की तैयारी