फर्रुखाबाद:जिले के विकास खंड बढ़पुर स्थित नूरपुर गांव में निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी कर घटिया निर्माण करा कर सरकारी धन का गोलमाल हो रहा है. नाला और स्कूल निर्माण कार्य में जो ईंट लगाई जा रही है, वह काफी घटिया क्वालिटी की प्रयोग की जा रही है. वहीं जब इस मामले में ईटीवी भारत ने सीडीओ से बातचीत की तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
जिले के बढ़पुर स्थित नूरपुर गांव में मानक की जमकर अनदेखी की जा रही है. यहां नाला और स्कूल निर्माण कार्य में जो ईंट लगाई जा रही है. वह काफी घटिया क्वालिटी की प्रयोग हो रही है. आरोप है कि प्रधान द्वारा निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है. प्रधान खुलकर निर्माण कार्यों में सेम ईंट का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा नाला निर्माण में अव्वल की जगह पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपे जाने वाले ठेकेदार को अधिकारियों के निर्देश के साथ चेतावनी दी गई थी कि निर्माण कार्य के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए और घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद प्रधान की सह पर ठेकेदार पीली ईंट का प्रयोग कर रहा है.