उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः हंगामे की भेंट चढ़ा नामित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह

यूपी के फर्रुखाबाद में बुधवार को नगर पालिका में नामित सभासदों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभासदों ने वार्ड में विकास कार्यों न कराए जाने को लेकर हंगामा भी किया. जिसके बाद सदर विधायक ने मामला शांत कराकर सभासदों को समस्या हल कराने का आश्वासन दिया.

सभासदों ने किया हंगामा.
सभासदों ने किया हंगामा.

By

Published : Jun 4, 2020, 3:14 PM IST

फर्रुखाबादः नगर पालिका में शासन से नामित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित बुधवार को आयोजित किया गया था. इस दौरान सभासदों ने वार्ड में विकास कार्य न कराए जाने की बात कही. वहीं खराब हैंडपंप की मरम्मत न किए जाने और अधिशासी अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सभासदों ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान ईओ और सभासदों में खूब विवाद हुआ. विवाद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार कर दिया गया.

सभासदों ने शपथ ग्रहण समारोह में किया हंगामा.


सिटी मजिस्ट्रेट ने दिलाई शपथ

सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने नामित सभासद और भाजपा के जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, राजरानी सैनी, भप्पू सोनी, रामकुमार राठौर और रामआसरे चक को शपथ दिलाई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सांसद मुकेश राजपूत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब हम सबको वैश्विक महामारी कोरोना के साथ रहकर जीना है. इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने के साथ ही बार-बार हाथ धोने की आदत डालनी पड़ेगी. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर विकास कार्यों के प्रति काम करना है.

विकास कार्य न होने का आरोप लगा काटा हंगामा
कार्यक्रम के दौरान ही सभासद रफी अंसारी, अतुल शंकर दुबे, प्रबल त्रिपाठी, रावेश मिश्रा आदि सभासदों ने शहर में विकास कार्य न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वार्ड में खराब हैंडपंप रिपेयर नहीं हुए हैं और अधिशासी अधिकारी मनमानी कर रहीं हैं. इस पर ईओ और सभासदों के बीच कहासुनी होने लगी. सभासदों ने ईओ के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी. सांसद मुकेश राजपूत ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभासद शांत नहीं हुए तो सांसद सभागार छोड़कर चले गए. इसके बाद सदर विधायक ने मामला शांत कराकर सभासदों को समस्या हल कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान सभासदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details