उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा परिषद का निर्देश, 15 मार्च तक अपलोड करें शिक्षकों का विवरण

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों व पंजीकृत छात्रों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दे दिए हैं. शिक्षा परिषद ने आदेश देते हुए कहा कि 15 मार्च तक डाटा दुरुस्त करके अपलोड कर लें.

15 मार्च तक अपलोड करें शिक्षकों का विवरण
15 मार्च तक अपलोड करें शिक्षकों का विवरण

By

Published : Mar 10, 2021, 11:34 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 15 मार्च तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का विवरण अपलोड करें. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए हैं कि 15 मार्च तक मानव संपदा पोर्टल पर जिले के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों व पंजीकृत छात्रों का डाटा दुरुस्त कर अपलोड कर लें.


दरअसल, पूर्व में हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में विद्यालय आवंटन की विसंगति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को आदेश दिए हैं कि मानव संपदा पोर्टल पर 15 मार्च तक शिक्षकों में पंजीकृत छात्रों का विवरण अपलोड करें.

साथ ही तबादला प्रक्रिया में स्थानांतरित शिक्षकों के कार्य मुक्त, कार्यभार ग्रहण करने का विवरण भी पोर्टल पर अपडेट करवाएं. जो ब्योरा अपलोड होगा उसी के अनुसार स्कूल आवंटित करने की कार्यवाही की जाएगी. वहीं बीएसए लालजी यादव ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों को छात्रों का डाटा अपलोड करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details