फर्रुखाबाद/कानपुर: यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के अंतिम दिन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फर्रुखाबाद और कानपुर पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बजरंगबली पर सवाल उठाया है. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के फर्रुखाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वह गुड़गांव देवी मंदिर में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुेए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. बीजेपी के सभी पार्षदों की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है. उन्होंने बजरंगबली को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरस से कांग्रेस ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को कई वर्षों तक टेंट में रखा था. इसके साथ ही आज बजरंगबली पर सवाल उठाया है. आज मंगलवार दिन है. कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.