उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताई चरित्र हीनता की परिभाषा, कहा- हर काम में ईमानदार बनें - चरित्र हीनता की परिभाषा

उत्तर प्रदेशे के फर्रुखाबाद जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचीं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से संवाद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 8:32 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ने मीडिया से वार्ता में कहा कि हमें हर काम में ईमानदार होना चाहिए. हम अपने काम में लापरवाही करते हैं तो यह भी चोरी कहलाती है. जो भी भ्रष्टाचार हमारे यहां व्याप्त है, वह भी तो चोरी है. हम लोगों को हर चीज में काम करना चाहिए. उत्तम चरित्र की यही परिभाषा है कि आपकी मर्यादाओं को भावनाओं के साथ समझौता न करना पड़े, जो हमने बना रखी हैं या हमारे धर्म में हैं.

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बेटा और बेटी दोनों को उत्तम शिक्षा दीजिए. उत्तम चरित्र ही समाज के निर्माण में निर्णायक है. चरित्र हीनता केवल इस बात की नहीं होती कि हमारा अफेयर चल रहा है या कोई बात है. चरित्र हीनता हर सब्जेक्ट में होती है. जैसे कि हम अपने काम की चोरी करें, हम अपने धन की चोरी करें. चरित्र से मतलब है कि हमारी मर्यादा जहां तार-तार हो. उसूल जहां टूटें, हमारे नियम जहां बाधित हों, जो हमने अपने जीवन के लिए बना रखे हैं. चरित्र हमारी मां बनाती है. पहली गुरु मां होती है दूसरी गुरु हमारी आंगनबाड़ी होती है. मां के बाद बच्चा आंगनबाड़ी आता है.

उन्होंने बताया कि हमारे वेदों में हमारे धर्म में चरित्र हीनता की यही परिभाषा है. हमें हर काम में ईमानदार होना चाहिए. नवरात्रि में दुर्गा सप्तसती का शासन की ओर से पाठ कराए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. कहा कि हमारे सनातन धर्म की रक्षा होगी. हमारी संस्कृति की रक्षा होगी. इससे ज्यादा और अच्छी बात क्या हो सकती है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सम्मानित भी किया. तमाम अधिकारी व विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः साढ़ू के घर चली गई पत्नी तो गुस्साए युवक ने हत्या के इरादे से कर लिया अपहरण, फिर जानिए क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details