फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ने मीडिया से वार्ता में कहा कि हमें हर काम में ईमानदार होना चाहिए. हम अपने काम में लापरवाही करते हैं तो यह भी चोरी कहलाती है. जो भी भ्रष्टाचार हमारे यहां व्याप्त है, वह भी तो चोरी है. हम लोगों को हर चीज में काम करना चाहिए. उत्तम चरित्र की यही परिभाषा है कि आपकी मर्यादाओं को भावनाओं के साथ समझौता न करना पड़े, जो हमने बना रखी हैं या हमारे धर्म में हैं.
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बेटा और बेटी दोनों को उत्तम शिक्षा दीजिए. उत्तम चरित्र ही समाज के निर्माण में निर्णायक है. चरित्र हीनता केवल इस बात की नहीं होती कि हमारा अफेयर चल रहा है या कोई बात है. चरित्र हीनता हर सब्जेक्ट में होती है. जैसे कि हम अपने काम की चोरी करें, हम अपने धन की चोरी करें. चरित्र से मतलब है कि हमारी मर्यादा जहां तार-तार हो. उसूल जहां टूटें, हमारे नियम जहां बाधित हों, जो हमने अपने जीवन के लिए बना रखे हैं. चरित्र हमारी मां बनाती है. पहली गुरु मां होती है दूसरी गुरु हमारी आंगनबाड़ी होती है. मां के बाद बच्चा आंगनबाड़ी आता है.