फर्रुखाबाद: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले से भेजी गई आपत्तियों के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्तावित 68 परीक्षा केंद्रों की जारी सूची में संशोधन कर दिया है. तीन परीक्षा केंद्रों की कटौती कर अब 65 परीक्षा केंद्रों में परिक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी.
दरअसल, जनवरी माह में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 68 केंद्रों का निर्धारण कर आपत्तियां मांगी थी. जिस पर अधिकतर केंद्र प्रभारियों ने परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने की आपत्तियां दर्ज कराईं थी. फरवरी में बोर्ड ने 65 विद्यालयों की अंतिम सूची जारी कर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी तो लगभग 18 से ज्यादा लोग विद्यालय अधिक दूरी होने और परीक्षा केंद्र पर बच्चों की संख्या अधिक होने की आपत्तियां दर्ज कराईं.
65 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी
परिषद ने उन्हें 65 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है. सिर्फ दो केंद्रों के परीक्षार्थियों का ही समायोजन किया गया. जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 37 छात्रों का सेंटर पहले वित्तविहीन विद्यालय केएसआर इंटर कॉलेज कम्पिल में था. इसे बदल कर एडेड विद्यालय एवी इंटर कॉलेज शमशाबाद कर दिया गया है.