उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

65 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी UP बोर्ड परीक्षाएं, अंतिम सूची जारी - यूपी बोर्ड परीक्षा 2021

फर्रुखाबाद में 65 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी. इसकी सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने जारी कर दी है.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी.

By

Published : Mar 2, 2021, 12:02 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले से भेजी गई आपत्तियों के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्तावित 68 परीक्षा केंद्रों की जारी सूची में संशोधन कर दिया है. तीन परीक्षा केंद्रों की कटौती कर अब 65 परीक्षा केंद्रों में परिक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी.


दरअसल, जनवरी माह में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 68 केंद्रों का निर्धारण कर आपत्तियां मांगी थी. जिस पर अधिकतर केंद्र प्रभारियों ने परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने की आपत्तियां दर्ज कराईं थी. फरवरी में बोर्ड ने 65 विद्यालयों की अंतिम सूची जारी कर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी तो लगभग 18 से ज्यादा लोग विद्यालय अधिक दूरी होने और परीक्षा केंद्र पर बच्चों की संख्या अधिक होने की आपत्तियां दर्ज कराईं.

65 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी
परिषद ने उन्हें 65 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है. सिर्फ दो केंद्रों के परीक्षार्थियों का ही समायोजन किया गया. जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 37 छात्रों का सेंटर पहले वित्तविहीन विद्यालय केएसआर इंटर कॉलेज कम्पिल में था. इसे बदल कर एडेड विद्यालय एवी इंटर कॉलेज शमशाबाद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- पूरे प्रदेश में हो रही नकल विहीन परीक्षा

बदले गए परीक्षा केंद्र
32 छात्राओं का सेंटर पहले एवी इंटर कॉलेज शमशाबाद था, जिसे बदल कर एडेड विद्यालय बाबा रक्षपाल अन्नपूर्णा देवी इंटर कॉलेज शमशाबाद में कर दिया गया. इसी तरह वित्तविहीन विद्यालय सत्य प्रकाश मिथिलेश कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायमगंज के 30 छात्रों व 38 छात्राओं का परीक्षा केंद्र जनता इंटर कॉलेज रशीदाबाद तिवारियान था. अब बालकों का सेंटर बदलकर सीपी विद्यालय निकेतन इंटर कॉलेज कायमगंज और छात्राओं का सेंटर बदलकर शकुंतला देवी बालिका इंटर कॉलेज कायमगंज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-UP बोर्ड परीक्षा: ऑनलाइन सिलेबस हुआ पूरा, पर ज्ञान मिला अधूरा

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि जो 65 परीक्षा केंद्र पहले तय किए गए थे. उन्हीं पर परिषद ने अंतिम मुहर लगा दी है. दो केंद्रों के परीक्षार्थियों का समायोजन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details