उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board : 20 किलोमीटर दूर बना दिया परीक्षा केंद्र, आपत्तियों की भरमार - up board exam 2021

फर्रुखाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में केंद्र निर्धारित के लिए तीन सदस्य सत्यापन कमेटी ने मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर जिले के सभी 271 विद्यालयों की ऑनलाइन सूची परिषद को भेज दी थी. जिसमें से परिषद ने 68 विद्यालयों को केंद्र बनाकर आपत्तियां मांगी थीं. वहीं अब लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर बनाए जाने केंद्रों को लेकर आपत्ति की गई है.

20 किलोमीटर दूर बना दिया परीक्षा केंद्र.
20 किलोमीटर दूर बना दिया परीक्षा केंद्र.

By

Published : Feb 1, 2021, 1:38 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में बोर्ड 2021 की परीक्षा को लेकर बीते दिनों परिषद ने 68 केंद्र परीक्षा केंद्र बनाकर आपत्तियां मांगी थी. अब जो आपत्तियां आई हैं, उनमें परीक्षा के लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर बनाए जाने उन केंद्रों को भी शामिल करने की हैं, जिनमें मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. डीआईओएस का कहना है कि आपत्तियों का निस्तारण जल्द करवा कर संशोधित सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में केंद्र निर्धारित के लिए तीन सदस्य सत्यापन कमेटी में संशोधन तहसील के उपजिलाधिकारी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर को शामिल किया गया था. समिति ने मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर जिले के सभी 271 विद्यालयों की ऑनलाइन सूची परिषद को भेज दी थी. जिसमें से परिषद ने 68 विद्यालयों को केंद्र बनाकर आपत्तियां मांगी थीं.

इसमें अधिकतर प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने आपत्तियां दर्ज कराते हुए केंद्र की दूरी 15 से 20 किलोमीटर होने और विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं कम होने के चलते परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही. महावीर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम रतन ने बताया कि उनके यहां हाई स्कूल में करीब 251 और इंटरमीडिएट में 199 बच्चे हैं. पीआरआर मेंमोरिया स्कूल लुखिरिआई इसकी दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है.

वहीं डीआईओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि तहसील स्तर पर सभी कॉलेजों की मूलभूत सुविधाएं को सत्यापन कर सूचना परिषद को भिजवाई गई थी. परिषद ने उन विद्यालयों को भी केंद्र बना दिया, जिनमें मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. जो आपत्तियां आ रही हैं उनमें केंद्रों की अधिक दूरी और मूलभूत सुविधाएं न होने की बात कही गई है. अब जिला स्तर पर समिति बनाकर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए केंद्र की सूची परिषद को भिजवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details