उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: सपा को मजबूत करने के लिए निकाली गई समाजवादी संदेश यात्रा - विधानसभा चुनाव

फर्रुखाबाद में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल के पौत्र कार्तिकेय यादव ने समाजवादी संदेश यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में सपा को मजबूत करने के लिए निकाली गई.

समाजवादी संदेश यात्रा
समाजवादी संदेश यात्रा

By

Published : Oct 24, 2021, 7:27 AM IST

फर्रुखाबाद:समाजवादी संदेश यात्रा को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल के पौत्र कार्तिकेय यादव ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा द्वापरकालीन ऐतिहासिक गुरुगांव देवी मंदिर से निकाली गई. इस दौरान कार्तिकेय ने भाजपा पर निशाना भी साधा.

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए साइकिल को मजबूत करने के मकसद से समाजवादी संदेश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने का प्रण लिया. शहर के गुरुगांव देवी मंदिर में कार्तिकेय यादव ने दर्शन कर समाजवादी संदेश यात्रा को रवाना किया.

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया. महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. नौजवान, किसान, महिला, मजदूर, बुनकर, व्यापारी, नौकरी पेशा हर तबका भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है. सरकार के खोखले वादे से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

यह भी पढ़ें:प्रदेश सरकार नवंबर के अंत में युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटेगी : योगी आदित्यनाथ

कार्तिकेय यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में भी सरकार की विफलताएं देखने को मिलीं थीं. भाजपा सरकार की इन तमाम विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पदयात्रा निकाली जा रही है. यात्रा गुरुगांव देवी मंदिर से शुरू होकर हथियापुर पेट्रोल पंप तक गई. इस यात्रा में अपना दल के पदाधिकारी भी अपना झंडा लेकर शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details