उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अनोखा प्रचार अभियान, अब घरेलू बिलजी का बिल जमा कीजिये किस्तों में - फर्रुखाबाद ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए अनोखा प्रचार अभियान शुरू किया गया है. वाहनों में लाउडस्पीकरों के साथ गीतात्मक संदेशों से प्रचार का अनोखा प्रयोग किया गया है.

etv bharat
हास्यास्पद ढंग से हो रहा अनाउंसमेंट.

By

Published : Dec 11, 2019, 1:56 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले में बिजली विभाग द्वारा आसान किश्तों में बकाया बिल भरने की योजना का अनोखा प्रचार अभियान शुरू किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जमकर धमाल मचा रहा है. वीडियो में बेहद ही हास्यास्पद ढंग से वाहनों में लाउडस्पीकर के माध्यम से कुछ इस तरह अनाउंसमेंट किया जा रहा है, 'ऊपर वाले की मर्जी के बिना पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा मौका मिल नहीं सकता'.

हास्यास्पद ढंग से हो रहा अनाउंसमेंट.

हास्यास्पद ढंग से हो रहा अनाउंसमेंट

  • यूपी के बिजली डिस्कॉम डीवीवीएनएल ने बिजली के बकाए को कम करने के लिए नई मुहिम शुरू की है.
  • जिले में 14 वाहनों में लाउडस्पीकरों के साथ गीतात्मक संदेशों से प्रचार का अनोखा प्रयोग किया गया है.
  • विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बिजली बिल जमा करने को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार किया जा रहा है.
  • फर्रुखाबाद के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकप्रिय गीतों के पैरोडी संगीत की स्थानीय निवासियों द्वारा काफी प्रशंसा की जाती है.
  • उन्होंने बताया कि इसलिए हमने लंबित बिजली बकाया भुगतान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आकर्षक गीतात्मक दोहे का उपयोग करने का फैसला किया.
  • जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद में 43 हजार से अधिक बकाएदार हैं, जिनके बिजली के बिल बकाया हैं, जबकि दक्षिणांचल जोन के 4 केवी कनेक्शन वाले 13.19 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं ने डीवीवीएनएल के अधिकार क्षेत्र के 21 जिलों में अपना बकाया भुगतान नहीं किया है. कुल बकाया 1562 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details