उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकराई, 7 लोग घायल

फर्रुखाबाद में अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई. बस में करीब 10 लोग सवार थे. जिसमें से 7 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 5:47 PM IST

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर ग्राम कुतलूपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई. बस में करीब 10 सवारियां मौजूद थी. जिसमें 7 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने घायलों को लोहिया अस्पताल में रेफर किया है. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है.

रोडवेज बस चालक विकास सिंह ने बताया कि बस में करीब 10 लोग सवार थे. जिसमें 7 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों और थाना पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया. सीएचसी राजेपुर से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम,एसपी और सीएमओ ने घायलों का हाल जाना. साथ ही बस के चालक और परिचालक से भी इसकी जानकारी ली. एआरएम आरसी यादव ने भी जिला अस्पताल में इसकी जानकारी ली. एआरएम आरसी यादव ने बताया कि सोमवार करीब रात साढ़े आठ बजे आनंद विहार से निकली बदायूं डिपो बस जा रही थी. जलालाबाद बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के कुतलूपुर के पास मंगलवार सुबह बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना राजेपुर क्षेत्र में बस दुर्घटना के सबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत कर उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इसे भी पढे़-रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार


जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बस के साथ घटना की सूचना मिली. उस बस में करीब 7 लोग घायल हो गए. मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया गया. प्रथम दृष्टयता लग रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस के साथ यह घटना हुयी. घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में जारी है. सभी घायल ठीक हैं.

यह भी पढे़-Watch Video : नशे में चूर तीन युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस कर्मी का मोबाइल तोड़ा, दी गालियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details