उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दो युवकों ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Two youths commit suicide

फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाएं अलग-अलग गांवों में घटित हुईं हैं.

etv bharat
राजेपुर थाना पुलिस

By

Published : May 14, 2022, 8:21 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाएं अलग-अलग गांव की हैं. घटना के बाद कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, ग्राम बहादुरपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र पंजाबी बाबू दिल्ली में नौकरी करता था. अनिल 12 मई को घर आया था. अनिल की मां सुधा देवी ने बताया की सुबह अनिल घर से खेतों की तरफ गया था लेकिन घर नहीं लौटा. दोपहर लगभग 3 बजे दहेलिया गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर के अंदर अनिल ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज पर पुजारी सुरेश बाबू ने देखा तो नीरज का लहुलुहान शव जमीन पर पड़ा था. इसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, दारोगा जितेंद्र चौधरी, फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची. पुलिस की जांच में आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला. बेटे की मौत पर मां सुधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीओ अजेय कुमार
वहीं, दूसरी ओर राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर निवासी लालाराम का पुत्र नीरज बीती रात पड़ोस की शादी से करीब 12 बजे रात घर पहुंचा. इसके बाद नीरज ने कमरे में जाकर 315 बोर तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब उसकी बेटी कोमल कमरे की तरफ गई, तो उसने पिता को लहूलुहान पड़ा देखा. प्रधान रामवीर की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मृतक का 312 बोर तमंचा व खोखा कब्जे में ले लिया.

पढ़ेंः शराब पीने से मना करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने पीट-पीटकर ले ली जान

सीओ अजेय कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details