फर्रुखाबाद :जनपद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम (four kilos of opium) बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ आंकी गई है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (Superintendent of Police Ashok Kumar Meena) ने पुलिस लाइन सभागार में जानकारी दी. बताया कि 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
उनके पास से चार किलो अफीम बरामद हुई है. वहीं, 80 हजार 500 रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े:दो करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, फर्रुखाबाद पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से बड़े पैमाने पर अफीम तस्करी कर बरेली लाई जा रही है. इस पर कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद व एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने काली नदी पुल पर चेकिंग शुरू की.
इसी दौरान जनपद बरेली के आंवला मऊचंदपुर निवासी संजू उर्फ संजय कुमार व झारखंड के चतरा दरियाड कासना खुर्द निवासी बाबूचंद कुमार दांगी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उनके पास से 4 किलो अफीम बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बतायी गयी है. आरोपी झारखंड से अफीम की खेप लाकर बरेली में बिक्री करते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप