उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - smuggler arrested in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 किलो अफीम बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

etv bharat
अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 6:21 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ ग्राम चादपुर के पास घेराबंदी की. इसके बाद आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रमपुरा ग्राम शाही बरेली का निवासी है. आरोपी के पास से 13 किलो अफीम बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपये है.

दो आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस को इस मामले में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के डालचंद्र उर्फ मनोज कुमार और बरेली भगवान दास की तलाश है. पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 13 किलो अफीम बरामद की गई है. इसके अलावा दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details