फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ ग्राम चादपुर के पास घेराबंदी की. इसके बाद आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रमपुरा ग्राम शाही बरेली का निवासी है. आरोपी के पास से 13 किलो अफीम बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपये है.
दो आरोपियों की तलाश जारी