फर्रुखाबाद:पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लुटेरे के पास लूटे गए सोने के कंगन, 7 हजार रुपये, दो 315 बोर तमंचा, कारतूस और पल्सर बाइक को बरामद किए है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से शातिर लुटेरे संजय साह और गौतम साह को मुठभेड़ के दौरान फर्रुखाबाद बाईपास स्थित नकासा बाजार के निर्माणाधीन पुराने मकान से गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि इन लुटेरों ने 30 अक्टूबर को थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सरदार खां निवासी मनोज गंगवार के घर में उजाला पाउडर बेचने के नाम पर गए थे. उसी दौरान मनोज की मां और बेटी को दिनदहाड़े तमंचे से धमका कर जेवरात लूट लिए थे. एसपी ने बताया कि इन लुटेरों के गांव में रहने वाले विजेंद्र साह और दिलीप साह भी लूटपाट करते हैं. अंतरराज्यीय लूट की वारदात करने वाले गिरोह ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रांतों में भी अनेकों वारदातें की हैं. पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार लेगी.
यह भी पढ़ें:अपना दल युवा मंच एस के जिला अध्यक्ष की खुलेआम गुंडई...देखें Video