उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को पीटा, जमकर हुआ हंगामा - Police beat up BJP leader

यूपी के फर्रुखाबाद में दो पुलिसकर्मियों द्वारा भाजपा नेता को थप्पड़ मारने पर जमकर हंगामा हुआ. बाद में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया.

पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को पीटा.
पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को पीटा

By

Published : May 18, 2022, 10:38 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बेटे से विवाद की सूचना पर पंहुचे बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मारपीट करते हुए अभद्रता की. जिसके बाद हंगामा हो गया और भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस जाम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी फंस गए. इस दौरान पीड़ितों ने जब मंत्री से शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को पीटा.

सुभाष नगर निवासी बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व वर्तमान में सांसद के प्रतिनिधि शिव कुमार का बेटा विकास बुधवार शाम को बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रेलवे तिराहे पर दारोगा मिथिलेश व हेमंत कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने विकास की बाइक रोक ली और चालान कर दिया. विकास ने इसकी सूचना अपने पिता शिव कुमार को दी. शिव कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पंहुचे और दारोगा से चालान करने का कारण पूछा तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया. जिस गाल में थप्पड़ मारा, उस गाल में उन्हें कैंसर है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे.

इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

इसके बाद आक्रोशित पूर्व नगर अध्यक्ष साथियों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार मौके पर आ गये. इसी दौरान उधर से गुजर रहे मंत्री धर्मपाल सिंह जाम में फंस गये. मंत्री को सांसद व विधायक नागेन्द्र सिंह ने समस्या से अवगत कराया. इसके बाद बमुश्किल उनके काफिले को निकाला गया. इसके बाद सांसद पीड़ित पूर्व नगर अध्यक्ष को लेकर चेयरमैन प्रीती महेश्वरी के कैम्प कार्यालय पर गये. वहीं, सूचना पर सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा भी पंहुचे. अजेय कुमार ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. उच्च अधिकारियों को घटना को अवगत कराया गया. दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. दोनों का मेडिकल भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details