फर्रुखाबाद: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बेटे से विवाद की सूचना पर पंहुचे बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष के साथ दो पुलिसकर्मियों ने मारपीट करते हुए अभद्रता की. जिसके बाद हंगामा हो गया और भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस जाम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी फंस गए. इस दौरान पीड़ितों ने जब मंत्री से शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
सुभाष नगर निवासी बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व वर्तमान में सांसद के प्रतिनिधि शिव कुमार का बेटा विकास बुधवार शाम को बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रेलवे तिराहे पर दारोगा मिथिलेश व हेमंत कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने विकास की बाइक रोक ली और चालान कर दिया. विकास ने इसकी सूचना अपने पिता शिव कुमार को दी. शिव कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पंहुचे और दारोगा से चालान करने का कारण पूछा तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया. जिस गाल में थप्पड़ मारा, उस गाल में उन्हें कैंसर है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे.