उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की बाइक से भिड़ंत, दो युवकों की मौत - kamalganj police station

फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार कार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. कमालगंज थाना के खुदागंज के पास से बाइक सवार गुजर रहे थे. युवक बाइक से दोस्त के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था.

दो युवकों मौत
दो युवकों मौत

By

Published : May 1, 2022, 2:48 PM IST

फर्रुखाबाद :जनपद में तेज रफ्तार कार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. कमालगंज थाना के खुदागंज के पास से बाइक सवार गुजर रहे थे. युवक बाइक से दोस्त के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. घायलों सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

दोनों युवक बाइक से बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक प्रमोद कुमार जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज नैनापुर का निवासी है. अपनी बहन वर्षा की शादी कार्ड देने जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. मृतक की बहन की शादी 12 मई को है.

उन्नाव: नौकरी के पहले ही दिन नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, परिजनों ने गैंगरेप कर हत्या करने का लगाया आरोप

राजेपुर के गाजीपुर निवासी दोस्त लालू उर्फ मान सिंह के साथ मामा के घर कार्ड वितरित करने बाइक से जा रहा था. रविवार को कमालगंज थाना के खुदागंज के पास की घटना है. तेज रफ्तार कार नें बाइक सबार प्रमोद और उसके दोस्त लल्लू को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सीएचसी कमालगंज भेजा गया लेकिन चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक प्रमोद के पिता महेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर दी. उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details