फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. गोताखोर के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों रिश्ते में बाबा-पोत थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के थाना कमालगंज के गांव भोजपुर ढफलपुर निवासी 55 वर्षीय शराफत हुसैन का गंगा नदी के किनारे आम का बाग है. बुधवार दोपहर को बाबा शराफत के साथ पोता अल्तमस बाग में गया था. इस दौरान अल्तमस गर्मी लगने की बात कहते हुए बाबा से गंगा में नहाने की जिद करने लगा. गंगा में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. यह देखकर शराफत उसे बचाने गंगा में कूद गए, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह भी डूब गए.