फर्रुखाबाद:जिले में लाॅकडाउन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो हत्याओं से हड़कंप मच गया. मउदरवाजा थाना क्षेत्र के हैबतपुर इलाके में दबंगों ने कांशीराम काॅलोनी के आवास के विवाद में किन्नर शबाब को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. दरअसल, काशीराम काॅलोनी के आवास में कुछ दबंग पर ताला लगाकर अपना कब्जा किए थे. उसी कॉलोनी के एक आवास पर किन्नर शबाब भी अपना कब्जा बता रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. शुक्रवार देर रात कुछ युवक शबाब को घर के नीचे बुलाने गए. जैसे ही वह नीचे पहुंचा तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख दबंगों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में खून से लथपथ शबाब को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काशीराम कॉलोनी में बागरुस्तम निवासी अफजल खान का 30 वर्षीय पुत्र किन्नर शबाब उर्फ अंजली अपनी बुआ रहीसा बेगम के साथ रहता था. वह लॉकडाउन के दौरान ही हल्द्वानी से फर्रुखाबाद आया था.
एसपी का कहना है कि घटना के पीछे कॉलोनी में एक आवास पर कब्जे को लेकर विवाद था, जिसके चलते किन्नर की हत्या की गई है. पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. वहीं जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल पुरम में शुक्रवार देर रात को ही आपसी विवाद के चलते एक भाई ने गोली मारकर अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया था.