उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में मिले दो और कोरोना पॉजिटव मरीज

यूपी के फर्रुखाबाद में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है.

farrukhabad news
एल-1 फैसेलिटी जसवंतनगर

By

Published : May 19, 2020, 10:50 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को जनपद में दो और कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

3 दिन के अंदर मिले 12 कोरोना मरीज
बता दें कि पिछले 3 दिन के अंदर 12 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार, शमशाबाद का रहने वाला 37 वर्षीय व्यक्ति और मोहम्दाबाद का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों मुंबई से लौटे थे. इन दोनों मरीजों का सैंपल कोरोना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कोरोना मरीजों को एल-1 फैसेलिटी जसवंतनगर इटावा के लिए रेफर किया गया है.

प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी
जिला प्रशासन ने दोनों व्यक्तियों के गांव में जाकर ग्रामीणों से घरों पर रहने की अपील की. साथ ही गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है. बता दें कि जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में कोविड 19 मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details