फर्रुखाबादः जिला जेल में तलाशी के दौरान एक बार फिर दो मोबाइल फोन मिले हैं. प्रभारी अधीक्षक ने इस संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. निरंतर तलाशी के चलते जेल प्रशासन को बीते 3 सप्ताह में मोबाइल मिलने का यह तीसरा मामला है. 24 मार्च को छापे के दौरान तीन मोबाइल फोन बरामद होने पर तत्कालीन जेलर और प्रभारी अधीक्षक जीएस यादव को हटा दिया गया था. इसके बाद नए प्रभारी अधीक्षक ने 10 अप्रैल को तलाशी अभियान में बंदी की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन बरामद किया था.
बिना सिम के मिले हैं मोबाइल
प्रभारी जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि बुधावार सुबह जेल खोलने से पहले बैरक 7-ए परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बैरक की छत पर ड्रेन पाइप में एक पॉलिथीन में लिपटा बिना सिम का एक कीपैड मोबाइल मिला. वहीं साबुन के पेपर में लिपटा एक अन्य कीपैड मोबाइल बिना सिम का बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं. FIR के लिए तहरीर दी गई है. कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि प्रभारी अधीक्षक की तहरीर मिली है. FIR दर्ज की जा रही है.