उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेंटर गिरने से दो मजदूर गंभीर घायल, स्थिति नाजुक

यूपी के फर्रुखाबाद में शुक्रवार को नवनिर्मित लेंटर गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को सीएससी ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं दोनों की हालत नाजूक बनी हुई है.

लेंटर गिरने से दो मजदूर गंभीर घायल
लेंटर गिरने से दो मजदूर गंभीर घायल

By

Published : Mar 19, 2021, 8:42 PM IST

फर्रुखाबादःकमालगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान का नवनिर्मित लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. लेंटर गिरने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे. और लेंटर में लगी शटरिंग में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया. मजदूरों को निकालने में एक घंटे से अधिक का समय लगने से लेंटर के नीचे दबे मजदूरों की हालत नाजुक हो गई. मजदूरों को आनन-फानन में कमालगंज सीएससी लाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया.

भर-भराकर गिरा लेंटर
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर देव राजपुर के यशपाल के मकान में शुक्रवार को लेंटर पड़ रहा था. उसी समय पाड़ टूटने से लेंटर अचानक भर-भराकर गिर गया. हादसे में अमानाबाद निवासी दीपक पुत्र राकेश और सुंदरम पुत्र होती लाल गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में समर पाल, दीवान, अर्जुन, अरुण, विपिन, रवि, अमन आदि के भी चोटें आई हैं. दीपक और सुंदरम की हालत गंभीर होने पर दोनों को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज ले गये.

यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने 2 चौकीदारों पर किया हमला, 1 की मौत

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. मानसिंह ने उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घायलों को काफी देर तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. जिसके चलते दोनों लोगों को निजी वाहनों से लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details