उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल - सड़क हादसों में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुधवार को अलग-अलग दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसों में दो की मौत.

By

Published : Jan 23, 2020, 3:34 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसों में दो की मौत.

जहानगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार, जहानगंज थाना क्षेत्र चकई नगला निवासी विवेक नागर अपनी पत्नी ममता और हरदोई के कस्बा सांडी निवासी रिश्तेदार युवक आजाद के साथ बाइक से घर जा रहे थे. वह जैसे ही इटावा-बरेली हाइवे पर गांव अजरुनपुर के पहुंचे थे. तभी सामने से आ रहे दुग्ध टैंकर से बाइक में टक्कर लग गई. इस हादसे में ममता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विवेक और आजाद घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरदोई थाना क्षेत्र में भी हुआ हादसा
जिले के हरदोई थाना पाली क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी शंकरलाल के पुत्र प्रवीन पाल अपने बहनोई अजयपाल के साथ बाइक से शमसाबाद के गांव संतोषापुर जा रहे थे. तभी हाइवे पर गांव महमदपुर गढ़िया के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में प्रवीन पाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अजयपाल घायल हो गए. प्रवीन की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें:-रामपुर: सांसद आजम खां की 104 बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details