उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: शराब बनाने के लाखों रुपये के सामान के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने शराब सहित शराब बनाने से जुड़े करीब 50 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक भागने में कामयाब रहा.

शराब से जुड़े 50 लाख रूपए के माल के साथ दो गिरफ्तार.

By

Published : Aug 27, 2019, 2:39 PM IST

फर्रुखाबादः थाना मउदरवाजा और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों की निशानदेही पर 4 पेटी अवैध शराब, पैकिंग मशीन, 800 लीटर स्प्रिट समेत करीब 50 लाख कीमत का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शराब से जुड़े सामान के साथ दो गिरफ्तार.

आरोपी रनवीर और कृष्णवीर की निशानदेही पर ढिलावल स्थित निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की गई. वहां भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और तैयार शराब बरामद हुई. पुलिस को मौके से 800 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, 4 पेटी अवैध शराब, 10 हजार खाली पौआ, 20 हजार अलग-अलग ब्रांड के रैपर, 35 हजार ढक्कन, 10 हजार बार कोड, पैकिंग मशीन, कैमिकल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. बरामद सामान की कुल कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः- फर्रुखाबाद: ट्रेन में सूटकेस के अंदर मिला अज्ञात युवती का शव

जिले में शातिर गिरोह द्वारा शराब तस्करी की सूचना पर थाना मऊदरवाजा और स्वाट टीम ने ढिलाबर चौराहा पर चेकिंग अभियान शुरु किया था. इसी दौरान कायमगंज की ओर से आ रहा कार चालक पुलिस को देख वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा. तभी शक के आधार पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार को तलाशी के लिए रोक लिया. उसमें सवार रनवीर सिंह और कृष्णवीर सिंह निवासी मोहल्ला मेमरान दोनों को पकड़ लिया गया. वाहन की तलाशी लेने पर अवैध शराब बरामद हुई. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हैं.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details