फर्रुखाबाद:जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें मारपीट में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. कमालगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना कमालगंज क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामदत्त परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा सुरेंद्र खेत की जोताई करके ट्रैक्टर से घर आ रहा था. तभी भाई रामवीर ने अपने बेटे हेमंत और पवन के साथ मिलकर उसे घर के बाहर रास्ते में रोक लिया. वहीं दबंगई करते हुए सुरेंद्र से कहा कि अब तुम इस रास्ते से नहीं निकलोगे. जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.