फर्रुखाबाद : जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी होरीलाल कुशवाह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे कहा था कि खाते में पीएम मोदी के नाम से भेजे गए पैसे को चेक करने के चलते तीन अज्ञात आरोपियों ने लाखों रुपये निकाल लिए. आरोपियों ने मडैया निवासी सुरेश पाण्डेय के 27 हजार, शिकायत कर्ता होरीलाल के 72 हजार 495 रुपये व खंडौली निवासी सोनू पुत्र रामबरन के खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर स्वाट टीम व थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय हो गई. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार व अमृतपुर थानाध्यक्ष, जिसके साथ जसबंत सिंह व स्वाट टीम जयप्रकाश शर्मा आदि ने चाचूपुर तिराहे से सलेमपुर जाने वाले मार्ग पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों जनपद कन्नौज के मोहम्मद सराहशाह निवासी प्रभाकर पुत्र वीरेंद्र प्रसाद कुशवाह व जनपद कन्नौज के प्रेम नगर करीमपुर निवासी दीपू पुत्र राज कुमार यादव की पड़ताल की.
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने अपाचे सवार दोनों आरोपियों के पास से लैपटॉप व चार्जर, अपाचे बाइक, 5 मोबाइल, 46 विभिन्न कम्पनियों के सिमकार्ड बरामद किए. इसके साथ ही विभिन्न बैंकों की मोहरें, फिंगरप्रिंट मशीन, चार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की पासबुकों की छायाप्रति, चार ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया की पास बुकों की छाया प्रति, 10 आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पैन कार्ड और दो 5250 रुपये नकद बरामद की है.