उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मी बन लोगों के खाते से निकाले लाखों रुपये, दो गिरफ्तार

जिले में ग्रामीणों से बैंक कर्मी बन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अभी फरार है. मामला राजेपुर थाना क्षेत्र का है.

two fraudsters arrested  in farrukhabad
बैंक कर्मी बन लोगों के खाते से निकाले लाखों रुपये.

By

Published : Feb 11, 2021, 4:33 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी होरीलाल कुशवाह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे कहा था कि खाते में पीएम मोदी के नाम से भेजे गए पैसे को चेक करने के चलते तीन अज्ञात आरोपियों ने लाखों रुपये निकाल लिए. आरोपियों ने मडैया निवासी सुरेश पाण्डेय के 27 हजार, शिकायत कर्ता होरीलाल के 72 हजार 495 रुपये व खंडौली निवासी सोनू पुत्र रामबरन के खाते से 14 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर स्वाट टीम व थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय हो गई. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार व अमृतपुर थानाध्यक्ष, जिसके साथ जसबंत सिंह व स्वाट टीम जयप्रकाश शर्मा आदि ने चाचूपुर तिराहे से सलेमपुर जाने वाले मार्ग पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों जनपद कन्नौज के मोहम्मद सराहशाह निवासी प्रभाकर पुत्र वीरेंद्र प्रसाद कुशवाह व जनपद कन्नौज के प्रेम नगर करीमपुर निवासी दीपू पुत्र राज कुमार यादव की पड़ताल की.

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने अपाचे सवार दोनों आरोपियों के पास से लैपटॉप व चार्जर, अपाचे बाइक, 5 मोबाइल, 46 विभिन्न कम्पनियों के सिमकार्ड बरामद किए. इसके साथ ही विभिन्न बैंकों की मोहरें, फिंगरप्रिंट मशीन, चार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की पासबुकों की छायाप्रति, चार ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया की पास बुकों की छाया प्रति, 10 आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पैन कार्ड और दो 5250 रुपये नकद बरामद की है.

इस तरह देते थे मंसूबों को अंजाम
पकड़े गए आरोपी प्रभाकर व दीपू ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों के साथ ही तीसरा उनका फरार साथी नीलेश उर्फ शिवा यादव निवासी करीमपुर प्रेम नगर, कन्नौज के साथ ग्रामीणों को बताते थे कि वह बैंक से है. उन्हें भरोसे में लेकर किसान सम्मान निधि का पैसा चेक करने के बहाने बैंक पास बुक व आधार कार्ड की कॉपी हासिल करते थे. इसके साथ ही फिंगरप्रिंट मशीन से ग्रामीण की ऊंगली लगवाकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों के 1 लाख 14 हजार 495 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए थे.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details