उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित - दो शिक्षिकाएं निलंबित

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.

फर्रुखाबाद में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित
फर्रुखाबाद में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षिकाएं निलंबितफर्रुखाबाद में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षिकाएं निलंबित

By

Published : Dec 29, 2020, 12:32 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में लापरवाही बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक बढ़पुर और ब्लाक राजेपुर के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है. बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक बढ़पुर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला देवी द्वारा उपस्थित पंजिका अवलोकित नहीं कराई गई. इसके साथ ही स्कूल के स्टाफ ने अवगत कराया कि वह शिक्षण कार्य में रुचि नहीं ले रहीं हैं. सीडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के निर्देश दिए थे.

ब्लाक राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पट्टी दारापुर की प्रधानाध्यापिका कुसुम चौहान को भी निलंबित किया गया. आरोप है कि 23 जुलाई को निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला. इसके साथ ही शिकायत मिली की प्रधानाध्यापिका विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करती हैं, जिससे विभागीय कार्य लंबित रहते हैं.

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरते जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीला देवी व प्रधानाध्यापिका कुसुम चौहान को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details