फर्रुखाबादःफतेहगढ़ छावनी के सिखलाई रेजीमेंट में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. भर्ती के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले खुर्जा निवासी इन दोनों युवकों की जगह पर दौड़ दूसरे अभ्यर्थियों ने निकाली थी. इनके हाथ पर मोहर न लगे होने पर जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी के अनुसार, एफआईआर दर्जकर दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करेगी.
सेना भर्ती में मंगलवार को हुई दौड़ में लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के युवाओं ने भाग लिया था. इसके लिए करीब 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था. सेना भर्ती में होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थियों का जुटना तड़के दो बजे से ही बरगदिया घाट पर होने लगा था. सुबह छह बजे दौड़ शुरू हुई. इसके लिए खुर्जा के दो युवकों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया था. सेना भर्ती में फर्जी तरह से दौड़ पास करने के लिए दो युवकों से 50-50 हजार रुपये में संपर्क किया.