फर्रुखाबाद: जिले में श्रृंगऋषि घाट पर जल भरने आ रहे कांवरियों से भरी पिकअप वैन गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में सवार कांवरिया घायल हो गए, जबकि दो कांवरियों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के राहगीरों की मदद से घायल कांवरियों को कायमगंज स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी घायल श्रद्धालु कन्नौज जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं.
जिले के थाना सौरिख के ग्राम कुल्लू खेड़ा निवासी में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. 24 कांवरिया पिकअप वैन में बैठकर श्रृंगऋषि घाट पर गंगा जल भरने आ रहे थे. पिकअप वैन में तख्त रखकर उस पर जनरेटर लगाकर साउंड बजाया जा रहा था. सभी कांवरिया भोले नाथ के भजनों पर झूम रहे थे. वैन जैसे ही कमालगंज के हाजी नगला के पास पहुंची, तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. कांवरियों की चीख पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह से पिकअप वैन के नीचे से लोगों को बाहर निकाला.