उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापकों व शिक्षामित्रों को दिया जाएगा रिमिडियल टीचिंग क्लास का प्रशिक्षण - फर्रुखाबाद शिक्षा विभाग

फर्रुखाबाद जिले में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाए के लिए जिले में निवनियुक्त शिक्षकों समेत अध्यापकों व शिक्षामित्रों को दो दिवसीय टीचिंग क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण
शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण

By

Published : Jan 21, 2021, 1:30 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाए जाने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों समेत 5,218 अध्यापकों व शिक्षामित्रों को दो दिवसीय रिमिडियल टीचिंग क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण पर करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें प्रत्येक बीआरसी में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध, हस्तपुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल्स व मैथ कीट पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों में शिक्षामित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित होगा. यह प्रशिक्षण 1 से 28 फरवरी तक चलेगा. राज्य परियोजना कार्यालय एवं सीमा प्रयागराज के प्रशिक्षित संदर्भदाता परीक्षण देंगे.

यह प्रशिक्षण कार्य सुबह 9:30 बजे से साम 4:30 बजे तक चलेगा. प्रशिक्षण के लिए जिले को लगभग 15 लाख रुपये का बजट मिला है. प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शिक्षक व शिक्षामित्र पर 150 रुपये भोजन व चाय पर खर्च होंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए हैं कि प्रशिक्षण में लापरवाही न बरती जाए. डीसी प्रशिक्षण ऋचा यादव ने बताया कि प्रशिक्षण पर 15.06 रुपये भोजन व चाय पर खर्च होंगे. 2604 पुराने 898 शिक्षकों के अलावा 1716 शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details