फर्रुखाबाद: जनपद में कोविड-19 संक्रमित दो महिला मरीजों की मौत हो गई. एक महिला का इलाज लखनऊ में चल रहा था जबकि दूसरी महिला सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 5 नए केस सामने आए हैं. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 95 हो गई है.
फर्रुखाबाद में कोरोना पॉजिटिव दो महिला मरीजों की मौत
यूपी के फर्रुखाबाद में कोरोना से संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं शनिवार को कोरोना के 5 नए मामले भी सामने आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 95 हो गई है.
लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था इलाज
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की 17 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. महिला का केजीएमयू में इलाज चल रहा था. शनिवार को महिला की मौत की सूचना आई. बताया जा रहा है कि रविवार को पंचाल घाट में महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि महिला के अंतिम संस्कार में जो लोग भी जाएंगे, सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा.
मौत के बाद मिली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
जनेया सठेया गांव की 23 वर्षीय महिला 5 जून को अपने मायके आई थी. यहां पर उसकी हालत अचानक खराब हो गई. परिजनों ने 17 जून को सैफई पीजीआई में महिला को भर्ती कराया था. उसी दिन शाम 6 बजे महिला की मौत हो गई. मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिला प्रशासन की ओर से गांव को सील कर दिया गया है. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. सैफई कोविड अस्पताल के अपर चिकित्साधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मरीज की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.