उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैक्रोनी ने ली 2 मासूमों की जान, 3 अस्पताल में भर्ती - फर्रुखाबाद में फूड प्वाइजनिंग का मामला

फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना (Amritpur police station farrukhabad) में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के पिता का कहना है कि इन लोगों ने घर पर मैक्रोनी बनाकर खाई थी. इसके बाद वे बीमार पड़ गए.

Etv Bharat
मैक्रोनी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 29, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:13 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले के अमृतपुर थाना (Amritpur police station farrukhabad) में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोगों का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

अमृतपुर थाना क्षेत्र के दाडीपुर गांव में बीते शनिवार को मां और 4 बच्चों की मैक्रोनी खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें नजदीकी सीएससी में भर्ती कराया. रविवार को इलाज के दौरान शिवम (8 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, सोमवार को अनुपम (लगभग 10 वर्ष) भी जिंदगी की जंग हार गया. उधर मां और दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती है . बच्चों के पिता मान सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने ही बच्चों के लिए मैक्रोनी बनाई थी, जिसके खाने के बाद वे बीमार पड़ गए.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में गाय के बच्चे का शिकार करता दिखा चीता, दहशत का महौल

इस मामले में सीएमओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने घर पर बनी मैक्रोनी खाई थी. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों को दिखाया. इस दौरान 2 बच्चों की मृत्यु हो गई. वहीं, 3 लोग लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. इनकी हालत अब ठीक है. इस मामले की जांच की जा जा रही है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details