फर्रुखाबाद: एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो भाई अंकुर व अंशु दीक्षित को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर का वजह से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में हाहाकार मच गया.
गौरतलब है कि अंकुर व अंशू एटा जिले के अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत सरौतिया गांव के रहने वाले थे. अंकुर की उम्र 25 साल तो अंशू की उम्र 22 साल बताई जा रही है. दोनों भाई सरौतिया गांव के रहने वाले उमेश चंद दीक्षित के बेटे थे. दोनों कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते थे. इस दीपावली पर घर आए थे.
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद जेल हिंसा मामला: सामने आई चिट्ठी हुई वायरल, बढ़ सकती हैं मुश्किलें