फर्रुखाबाद:जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में बीती रात गेहूं की फसल की रखवाली करने गए दो चेचेरे भाइयों का शव शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल में जुटी है.
पेड़ लटका मिला दो भाइयों का शव - दो भाइयों का मिला शव
यूपी के फर्रुखाबाद में शुक्रवार सुबह दो चचेरे भाइयों का शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर कोटियापुर का है. विनय प्रताप वर्मा (18 वर्ष) और मंगली (17 वर्ष) बीती रात गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे. देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. अगली सुबह जब ग्रामीण खेत से गुजरे तो उन्होंने विनय और मंगली का शव पेड़ से लटका देखा.
ग्रामीणोंं ने मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष जसवंत सिंह आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन फांसी लगाने की घटना को संदिग्ध मान रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा.