फर्रुखाबादःजनपद में बीती देर रात बाइक सवार युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव चौगड़ा निवासी नेत्रपाल प्रयागराज में सिलाई का काम करता था. रक्षाबंधन पर नेत्रपाल भदोही के विशनपुरी निवासी अपने दोस्त सोनू के साथ ट्रेन से घर आ रहा था. कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेत्रपाल का भाई मुकेश बाइक से उन्हें लेने आ गया. इसके बाद तीनों बाइक से बीती देर रात घर जा रहे थे. इस दौरान अहमदगंज रोड पर बूढ़ी गंगा के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक से टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक भाग निकला.