उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत - फर्रुखाबाद की खबरें

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Apr 14, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 8:30 PM IST

19:20 April 14

फर्रुखाबाद में दो युवक गंभीर हालत में पुलिस को नवाबगंज स्थित एसकेएम इंटर कॉलेज के पास सड़क पर पड़े मिले. पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में युवकों की मौत हुई है.

फर्रुखाबादःजिले में दो युवक गंभीर हालत में पुलिस को नवाबगंज स्थित एसकेएम इंटर कॉलेज के पास सड़क पर पड़े मिले. पुलिस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया. पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में युवकों की मौत हुई है. साथ ही परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है.

दरअसल, बुधवार की रात गश्त के दौरान नवाबगंज पुलिस को कॉलेज के पास सड़क पर दो युवक घायल हालत में मिले. उनके पास ही उनकी क्षतिग्रस्त बाइक भी खड़ी थी. पुलिस तत्काल दोनों को लेकर सामुदायिक स्वस्थय केंद्र पहुंची. इस दौरान युवकों के पास मिले कागजों से उनकी शिनाख्त रंजीत (30) और राजेश (27) निवासी अलीगंज के गांव नगला मोच के रूप में हुई. वहीं, दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ेंः परिवहन निगम में शुरू हुई 'गुजरात मॉडल' लागू करने की मांग

पुलिस के मुताबिक राजेश अपनी भतीजी की शादी के कार्ड बांटने मोहम्मदाबाद के एक गांव जा रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी है. फिलहाल परिजनों को हादसे की जानकारी कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 14, 2022, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details