उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः लाॅकडाउन में शराब तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार - फर्रुखाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने के आरोप में दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2020, 4:13 AM IST

फर्रुखाबाद: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकानें बंद हैं लेकिन बावजूद इसके शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं. जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया लोगों को दो से तीन गुने दामों पर अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने 64 पौवा देसी व अंग्रेजी शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तिकोना चौकी प्रभारी दीपक त्रिवेदी ने मुखबिर की सूचना पर सेनापति मोहल्ले में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को वहां भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला सेनापति निवासी रविंद्र अग्निहोत्री और नाला मछरट्टा निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details