फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. जितेंद्र यादव की हत्या की साजिश के मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है. सपा नेता ने इस मामले में पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के बेटे के निजी सुरक्षा गार्ड समेत 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में एक ऑडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार को डॉ. जितेंद्र यादव ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मिलकर मामले की लिखित शिकायत दी. उन्होंने एसपी को बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में अमृतपुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे. पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने उनके राजनैतिक प्रतिद्वंदी थे. हालांकि इस चुनाव में दोनों ही हार गए, लेकिन सपा से चुनाव लड़ने के चलते यादव मतदाता उनके पाले में आ गए. इसके चलते नरेंद्र सिंह का परिवार उनसे रंजिश मानने लगा. जिसके बाद उनके हत्या की साजिश रची गई है. एक नजदीकी युवक ने उन्हें फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग उपलब्ध कराई है.
डॉ. जितेंद्र यादवने बताया कि दुनाया गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ एपी किसी अन्य व्यक्ति से उनकी हत्या का सौदा कर रहा है. वो उसकी आवाज से भली-भांति पहचानते हैं. पहले अभिषेक प्रताप सिंह का उनके पास आना-जाना था. बातचीत में उसने कई बार भैया शब्द का इस्तेमाल किया है. भैया का राजनैतिक नुकसान की बात उनके चुनाव लड़ने के बारे में कही जा रही है.
अभिषेक प्रताप सिंह ने इस संबंध में बताया है कि हत्या करने के लिए एटा के नगला नौगवां गांव निवासी आदिल को पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर बुलाया गया था. वहां पर हत्या करने के मकसद से इंतजाम करने की बात कही गई थी. डॉ. जितेंद्र यादव ने नरेंद्र सिंह यादव के बेटे सचिन यादव पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस मामले में फिलहाल एसपी के आदेश पर पुलिस ने अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ एपी और आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की पूछताछ में जुट गई है. वहीं पुलिस वायरल उस ऑडियो की जांच कर रही है.