उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fog In UP: ट्रक और बोलेरो में टक्कर, एक की मौत - etv bharat up news

फर्रूखाबाद में अमृतपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान एक ट्रक और बोलेरो की हुई जोरदार टक्कर. हादसे में एक युवक की हुई मौत, 4 लोग चोटिल.

फर्रूखाबाद सड़क हादसा
फर्रूखाबाद सड़क हादसा

By

Published : Jan 13, 2022, 11:24 AM IST

फर्रूखाबादःजिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं हादसे में करीब 4 लोग चोटिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर्व से जुड़ी हैं विभिन्न परंपराएं, स्नान के साथ करें राशि के अनुसार दान


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को फर्रूखाबाद हरदोई बेहटा हुसैनपुर निवासी बबलू (20) दिल्ली में नौकरी करता था. बोलेरो कार से तड़के करीब पांच बजे दिल्ली से घर आ रहा था. जब उसकी बोलेरो कार घने कोहरे में अमृतपुर थाना क्षेत्र के बस अड्डा के पास से गुजरी, तभी अचानक आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार युवक बबलू की दर्दनाक मौत हो गयी.

बोलेरो में सवार जानू, दानिश, वसीम, अलीम घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details