फर्रूखाबादःजिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं हादसे में करीब 4 लोग चोटिल हो गए हैं.
Fog In UP: ट्रक और बोलेरो में टक्कर, एक की मौत - etv bharat up news
फर्रूखाबाद में अमृतपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के दौरान एक ट्रक और बोलेरो की हुई जोरदार टक्कर. हादसे में एक युवक की हुई मौत, 4 लोग चोटिल.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को फर्रूखाबाद हरदोई बेहटा हुसैनपुर निवासी बबलू (20) दिल्ली में नौकरी करता था. बोलेरो कार से तड़के करीब पांच बजे दिल्ली से घर आ रहा था. जब उसकी बोलेरो कार घने कोहरे में अमृतपुर थाना क्षेत्र के बस अड्डा के पास से गुजरी, तभी अचानक आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार युवक बबलू की दर्दनाक मौत हो गयी.
बोलेरो में सवार जानू, दानिश, वसीम, अलीम घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप