उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में कर्ज से परेशान किसान ने दी जान - फर्रुखाबाद की खबरें

फर्रुखाबाद में कर्ज से परेशान किसान ने जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
फर्रुखाबाद- किसान नें फांसी लगाकर की खुदकुशी ,पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Mar 26, 2023, 4:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में ट्रैक्टर का लोन अदा न कर पाने से परेशान वृद्ध किसान ने खुदकुशी कर ली. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी कल्याण सिंह (60) ने खेत में खुदकुशी कर ली. रविवार को परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. पत्नी छोटी बिटिया ने आरोप लगाया कि बीते वर्ष कल्याण सिंह नें एक फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर पुराना ट्रेक्टर खरीदा था. उसकी लगभग 1 लाख 25 हजार की किश्त चुकानी थी. आलू की फसल अच्छे दामों पर बिक न पाने की वजह से कर्ज नहीं चुकाया जा सका.

किस्त अदा न करने पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट बीते दिनों घर आए और उन्होंने किस्त जमा करने के लिए कल्याण से कहा. इस पर वृद्ध किसान ने आलू में मंदी की बात कही. साथ ही उसने गेहूं की फसल काटकर किस्त जमा करने की बात कही. आरोप है कि इस पर एजेंट ने उन्हें धमकाया.

वहीं, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे. पुलिस के मुताबिक गृह कलेश के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अन्य आरोप गलत है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ेंः कानपुर चिड़ियाघर बना आरिफ के दोस्त सारस का नया ठिकाना, पर्यटक करेंगे दीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details