उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः माघ मेले से पहले पुलिस को दिया जा रहा है प्रशिक्षण - डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण यूनिट का शुभांरभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले माह से माघ मेला शुरू हो रहा है. माघ मेले से पहले जिले की पुलिस बदली-बदली नजर आएगी. इसके लिए पुलिस को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण यूनिट का उद्घाटन
डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण यूनिट का उद्घाटन

By

Published : Dec 4, 2019, 9:01 AM IST

प्रयागराजः जिले में अगले माह से माघ मेला शुरू हो रहा है. इसके लिए पुलिसिंग में आम जनता के बीच बेहतर माहौल और आचरण बनाने के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस हेड क्वार्टर में एडीजी जोन प्रयागराज सुजीत पांडेय ने डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण यूनिट का उद्घाटन किया.

डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण यूनिट का उद्घाटन.

बेहतर पुलिसिंग की ट्रेनिंग

  • पुलिसिंग का माहौल कैसे बेहतर बने, इसलिए पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.
  • विशेष ट्रेनिंग के अलावा पुलिस को तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा.
  • व्यवहार और बेहतर आचरण के भी पाठ पढ़ाए जाएंगे.
  • प्रशिक्षण देने के लिए विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर, मनोचिकित्सक और अन्य टीमों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है.
  • प्रदेश में पुलिस विभाग में बेहतर माहौल बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया है.

अलग-अलग विभागों को उनके कार्यों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में 112 सर्विस में पुलिस को कैसे मैसेज करना है इसके लिए भी टिप्स दिए जाएंगे. पुलिस के व्यवहार और उनके मनोवैज्ञानिक परिवर्तन के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और डॉक्टरों की विशेष टीमें प्रशिक्षण में शामिल हैं.
-सुजीत कुमार पांडेय, एडीजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details