फर्रुखाबादःबेहतर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर की पुलिस द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जागरूकता के साथ चेकिंग और चालान का भी सहारा लिया जा रहा है. मंगलवार को स्वयं एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने शाम को शहर कोतवाली फर्रुखाबाद में भ्रमण किया. गस्त के दौरान दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने को लेकर अपील की गई. साथ ही दुकानदारों से बाजार में साफ-सफाई रखने को कहा गया.
- एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र रोजाना गस्त करने का निर्देश दिया है.
- यह निर्देश शहर में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया है.
- रेगुलर गस्त के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग भी की जा रही है.
- साथ ही दुकानदारों से बाजार में साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है.