उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः वाहन चालकों को एसपी ने सिखाए यातायात के गुर - police cheaking

यातायात नियम को लेकर शहर की पुलिस सख्त हो गई है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रेगुलर हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान काटे, जिससे दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

हेलमेट के लिए जागरुक करते पुलिस अधिकारी

By

Published : Jul 10, 2019, 2:07 PM IST

फर्रुखाबादःबेहतर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर की पुलिस द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जागरूकता के साथ चेकिंग और चालान का भी सहारा लिया जा रहा है. मंगलवार को स्वयं एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने शाम को शहर कोतवाली फर्रुखाबाद में भ्रमण किया. गस्त के दौरान दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चार पहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने को लेकर अपील की गई. साथ ही दुकानदारों से बाजार में साफ-सफाई रखने को कहा गया.

हेलमेट के लिए जागरुक करते पुलिस अधिकारी
  • एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र रोजाना गस्त करने का निर्देश दिया है.
  • यह निर्देश शहर में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया है.
  • रेगुलर गस्त के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग भी की जा रही है.
  • साथ ही दुकानदारों से बाजार में साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है.

बाइक चालकों को हेलमेट के फायदे बताने के साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट की उपयोगिता बताई गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. ये सब बेहतर व्यवस्था के लिए किया जा रहा है.
डा. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details