उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः लोहिया अस्पताल के बाहर 11 एंबुलेंस का कटा चालान - Farrukhabad news

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर नो पार्किंग में खड़ी 11 एंबुलेंस का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. लोगों की शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की.

11 एंबुलेंस का चालान कटा.

By

Published : Sep 15, 2019, 8:00 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में ट्रैफिक पुलिस ने 11 एंबुलेंस का चालान काट दिया. यह एंबुलेंस डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर नो पार्किंग पर खड़ी थी. जिस कारण भीड़भाड़ वाले आवास-विकास चौराहे पर जाम लगा हुआ था. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि लोगों की लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन एंबुलेंस के सड़क पर खड़े रहने के कारण ही आए-दिन जाम की स्थिति पैदा होती है और उन्हें घंटों जाम से जूझना पड़ता है.

11 एंबुलेंस का चालान कटा.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर करीब 15-20 एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी रहती हैं.
  • इस वजह से मोहल्ला आवास-विकास में घंटों जाम लग जाता है.
  • अक्सर मरीजों को लेकर जा रही या फिर लोहिया अस्पताल आने वाली एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती है.
  • रोजाना जाम के झाम में फंसकर राहगीरों का भी बुरा हाल हो जाता है.
  • आसपास के लोगों और अस्पताल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को इन अवैध रूप से खड़ी रहने वाली एंबुलेंस की समस्या से अवगत कराया था.
  • जिसके बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोहिया अस्पताल के बाहर इन 11 एंबुलेंस का चालान काट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details