फर्रुखाबाद:भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कांवड़ियों को मामूली चोटें आईं. इससे आक्रोशित होकर कांवड़ियों ने चालक को गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा. इसके बाद कांवड़ियों ने प्रदर्शन कर बरेली-इटावा हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो चालक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया जा सका.
क्या है पूरा मामला
- देवरिया निवासी बोलेरो चालक सोनू अपने गांव से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद आ रहा था.
- पांचाल घाट से जल भरकर कांवड़िए ट्रैक्टर से गोला गोरखनाथ के लिए जा रहे थे.
- थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर डबरी पुल के पास सामने से आ रही बोलेरो की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.
- हादसा देख कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
- आक्रोशित कांवड़ियों ने बोलेरो चालक को गाड़ी से उतारकर उसके साथ जमकर मारपीट की.
- इतना ही नहीं, चालक सोनू के हाथ रस्सी से बांध दिए गए.