उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः रायपुर गांव में डेंगू से 2 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने किया निरीक्षण - रायपुर गांव का स्वास्थ्य विभाग ने किया निरीक्षण

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज विकासखंड के गांव रायपुर में एक सप्ताह में डेंगू से दो बच्चों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों के घरों में जांच की तो एक घर के फ्रीज में मच्छर का लार्वा पाया गया. टीम ने लारवा नष्ट कराने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

डेंगू किट.
डेंगू किट.

By

Published : Nov 4, 2020, 9:39 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे फैल रहा है. एक सप्ताह के अंदर ही जिले के कायमगंज विकासखंड के गांव रायपुर में एक सप्ताह में दो बच्चों की डेंगू से मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर निरीक्षण किया. टीम को एक घर में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कर किया गया. वहीं चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि बच्चों की मौत डेंगू से नहीं बुखार से हुई है.

ग्राम रायपुर निवासी भूरा के 5 वर्षीय पुत्र अल्तमस को 20 अक्टूबर को बुखार आया था. परिजन अल्पतमस का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराते रहे. हालत बिगड़ने पर फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए जहां जांच में डेंगू बताया गया. यहां इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को बच्चे की मौत हो गई. इसी गांव के शफीक की 17 वर्षीय पुत्री को 21 अक्टूबर को बुखार आया. परिजन फर्रुखाबाद में इलाज के बाद अलीगढ़ ले गए जहां जांच में डेंगू पाया गया. यहां इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को किशोरी की मौत हो गई.

फ्रिज में मिला डेंगू का लार्वा
बच्चों की मौत की जनकारी होने पर सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. दोनों पीड़ित परिवारों से जानकारी लेकर उनके घरों की जांच की गई. जांच में शफीक के घर के फ्रिज की ट्रे में जमा हुआ पानी में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे नष्ट करा दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को मच्छर से बचने के लिए उपाय बताकर सफाई स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. चिकित्सा अधीक्षक ने गांव की आशा को निर्देशित किया कि गांव भर में सभी बुखार पीड़ितों की सूची बनाकर भेजें, जिससे उनकी जांच कराई जा सके.

डेंगू से नहीं बुखार से हुई मौतें
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा कहना है कि रायपुर गांव में दोनों बच्चों की बुखार से हुई है. दोनों बच्चों में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है. प्राइवेट तौर पर किट से हुई जांच सही नहीं है. एलाइजा टेस्ट से डेंगू की पुष्टि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details