उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस खाई में पलटी, 16 लोग घायल - फर्रुखाबाद यात्रियों से भरी बस पलटी

फर्रुखाबाद में एक निजी बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. जिसमें 16 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह बस हरिद्वार से कन्नौज जा रही थी.

यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलटी
यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलटी

By

Published : Mar 18, 2023, 4:10 PM IST

यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलटी

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर गांव गूजरपुर के पास जिले में शनिवार को ट्रक के कट मारने से बस खाई में पलट गई. जिसमें करीब 16 से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर अमृतपुर एसडीएम व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल यात्रियों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 तीर्थयात्रियों का जिला अस्पताल लोहिया में इलाज चल रहा है.

घायल तीर्थयात्री सुरेश चंद के अनुसार ने एक निजी बस हरिद्वार से करीब 60 तीर्थ यात्रियों को लेकर कन्नौज जा रही थी. बस जब अमृतपुर थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर गांव गूजरपुर के पास पहुंची तब सामने से आ रहे ट्रक ने कट मारने का प्रयास किया. जिसे बचाने में बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिससे बस पलट गई और वह सब घायल हो गए.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर अमृतपुर एसडीएम व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल तीर्थ यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर भिजवाया. जहां डॉक्टर ने 9 तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार व सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता सहित अन्य डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी में पहुंची. जहां पर सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. जिला अस्पताल लोहिया की इमरजेंसी प्रभारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने में घायल 9 लोगों को यहां भर्ती किया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और सभी तीर्थयात्री खतरे से बाहर हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हरिद्वार से लौट रही बस पलट गई. हादसे में 16 लोगों को चोटें आई हैं, बाकी लोग सुरक्षित हैं. घायलों का इलाज चल रहा है, बाकी अन्य लोगों को उनेक गंतव्य स्थल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में सरकारी वाहन ने 6 लोगों को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details