उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या - farrukhabad news in hindi

फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली जाने से युवक परेशान था.

बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या
बेरोजगारी से तंग युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 2, 2020, 3:05 AM IST

फर्रुखाबाद: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने घर में ही गले में अंगोछे से फंदा कस लिया और छत में लगे पंखे से लटक गया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें कि एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ युवा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने घर के कमरे में अंगोछे का फंदा कस लिया और पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के दौरान मृतक के परिजन छत पर थे.

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन से संजय बेरोजगार हो गया था, जिससे वह परेशान रहता था. चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details