फर्रुखाबाद: जिले में बरेली हाई-वे के निकट बाघ के दो दिन पुराने पंजों के निशान मिले हैं. वन विभाग की टीम ने बाघ के क्षेत्र से पलायन करने की संभावना जताई है. वन विभाग की टीम ने करीब पांच किलोमीटर कॉम्बिंग की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
बरेली हाई-वे के पास मिले बाघ के पंजों के निशान
बरेली हाई-वे के पास बाघ के दो दिन पुराने पंजों के निशान मिले हैं. वन विभाग की टीम ने करीब पांच किलोमीटर कॉम्बिग की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
वन विभाग के हाथ नहीं लगी कोई सफलता
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर कंचनपुर स्थित खेतों में 25 नवंबर को बाघ के पंजों के निशान मिले थे. इस पर वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वन विभाग ने ड्रोन से दो दिन निगरानी करने के साथ पिंजरा लगाकर बाघ को फंसाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं मिली.
4 घंटे में 5 किलोमीटर तक की कॉम्बिंग की
कानपुर की वन विभाग की टीम और डॉ. आरके सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वन विभाग ने 23 नाइट विजन कैमरे लगा रखे हैं. तीन दिनों से कैमरों में बाघ के फुटेज नहीं मिले, साथ ही दुधवा नेशनल पार्क की टीम और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने भी डेरा डाल रखा है. विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे में 5 किलोमीटर कॉम्बिंग की. काफी दूर तक पैरों के निशान मिलने से बाघ के पलायन करने की संभावना जताई जा रही है.