फर्रुखाबाद:जिले केमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन सिपाही घायल हो गए. पिकेट ड्यूटी कर दो सिपाही बाइक से मंगलवार शाम लौट रहे थे. रास्ते में कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों सिपाही रोहित शेरवाल और आदित्य कुमार घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम मौके पर पहुंचे. वहीं, हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से दोनों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
फर्रुखाबाद में वाहन की टक्कर से 3 सिपाही घायल - up accident
फर्रुखाबाद में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन सिपाही घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोहम्मदाबाद कोतवाली
दूसरी घटना में पुलिस लाइन से सिपाही अजीत सिंह साइकिल से जा रहा था. पुलिस लाइन के पास वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर यहां से उसे रेफर कर दिया गया.