उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में वाहन की टक्कर से 3 सिपाही घायल - up accident

फर्रुखाबाद में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन सिपाही घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोहम्मदाबाद कोतवाली
मोहम्मदाबाद कोतवाली

By

Published : May 19, 2021, 9:55 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले केमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन सिपाही घायल हो गए. पिकेट ड्यूटी कर दो सिपाही बाइक से मंगलवार शाम लौट रहे थे. रास्ते में कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों सिपाही रोहित शेरवाल और आदित्य कुमार घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम मौके पर पहुंचे. वहीं, हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से दोनों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

दूसरी घटना में पुलिस लाइन से सिपाही अजीत सिंह साइकिल से जा रहा था. पुलिस लाइन के पास वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर यहां से उसे रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details