उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कुल्हाड़ी से काटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या - फर्रुखाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, three people murder from same family
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

By

Published : Mar 21, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 8:26 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार की रात अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दंपति समेत एक मासूम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं परिवार के दो अन्य लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. घर के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा है. घटना की सूचना पर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या.

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

जिले के गदनापुर गांव के निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र जाटव उर्फ पप्पू अपनी पत्नी सुलोचना और 6 वर्षीय पुत्र अतुल के साथ रहते थे. शुक्रवार की रात गांव का ही रिश्तेदार अवनीश अपने पिता के साथ पहुंचा. अपराधियों ने सुरेंद्र जाटव, उसकी पत्नी सुलोचना और पुत्र अतुल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

शोर सुनकर परिवार के सदस्य सुरेंद्र की मां और एक बच्चा पहुंचा. अवनीश ने उन्हें भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, सीओ अमृतपुर राजवीर और थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी अवनीश को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है. घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

Last Updated : Mar 21, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details