फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार की रात अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दंपति समेत एक मासूम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं परिवार के दो अन्य लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. घर के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा है. घटना की सूचना पर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
जिले के गदनापुर गांव के निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र जाटव उर्फ पप्पू अपनी पत्नी सुलोचना और 6 वर्षीय पुत्र अतुल के साथ रहते थे. शुक्रवार की रात गांव का ही रिश्तेदार अवनीश अपने पिता के साथ पहुंचा. अपराधियों ने सुरेंद्र जाटव, उसकी पत्नी सुलोचना और पुत्र अतुल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.